A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोविड-19 के 30 नए मामले, अभी तक दी गई वैक्सीन की 1.64 करोड़ से अधिक खुराक

दिल्ली में कोविड-19 के 30 नए मामले, अभी तक दी गई वैक्सीन की 1.64 करोड़ से अधिक खुराक

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 19 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसमें कहा गया है कि मृतकों की संख्या 25,085 पर बनी हुई है और संक्रमण दर 1.74 प्रतिशत है।

Delhi reports 30 new Covid-19 cases, zero death- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई और 30 नए मामले आए।

नयी दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई और 30 नए मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर में अभी तक इस संक्रमण से केवल तीन मरीजों की मौत हुई है। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 14,38,586 हो गए हैं जबकि 14.13 लाख से अधिक लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई या दिल्ली से अन्य जगह चले गए हैं। 

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 19 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसमें कहा गया है कि मृतकों की संख्या 25,085 पर बनी हुई है और संक्रमण दर 1.74 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 70,651 नमूनों की जांच की गयी। इनमें से 49,728 आरटी-पीसीआर जांच की गयी जबकि बाकी रैपिड एंटीजन जांच की गयी।

वहीं, दिल्ली में कोरोना वारयस संक्रमण से निपटने के प्रयासों के तहत सोमवार को 2.10 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाए गए, जिनमें से 1.11 लाख लोगों को पहली खुराक दी गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 16 जनवरी को वैक्सीनेशन आरंभ होने के बाद से शहर में 1.64 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। करीब 49.98 लाख लोगों को दोनों खुराक दे दी गई हैं। 

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, शहर में मंगलवार सुबह तक वैक्सीन की करीब नौ लाख खुराक बची थी, जिनमें से 1.22 लाख कोवैक्सीन और 7.72 लाख कोविशील्ड की खुराक थी। बुलेटिन में बताया गया कि ये खुराक चार दिन तक चलेंगी। शहर में 1,234 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें रोजाना करीब 3.10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें