A
Hindi News दिल्ली सुबह दिल्ली का तापमान रहा 19.8 डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता 190 AQI

सुबह दिल्ली का तापमान रहा 19.8 डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता 190 AQI

सफर ने कहा- शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 190 दर्ज किया गया है । इस दौरान PM- ( पार्टिकुलेट मैटर) 2.5 और PM- 10 की औसत सांद्रता क्रमश: 190 और 153 रही 

Delhi Air Quality 190 AQI- India TV Hindi Image Source : ANI FILE PHOTO Delhi Air Quality 190 AQI

Highlights

  • सुबह दिल्ली का तापमान रहा 19.8 डिग्री सेल्सियस
  • दिल्ली की वायु गुणवत्ता 190 AQI
  • दिल्ली की सुबह गर्म, वायु गुणवत्ता मध्यम

दिल्ली: होली बीत चुकी है। मौसम दिन पर दिन गर्म होने लगा है। सुबह हल्की ठंड ज़रूर है पर दोपहर की धूप बहुत तेज़ हो रही है। ऐसे में अब बाज़ार में गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा पेय पदार्थ भी बिकने लगा है। बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज दिल्ली की सुबह गर्म रही। सुबह न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

वायु गुणवत्ता का स्तर मध्यम

सफर (SAFAR) इंडिया एयर क्वालिटी सर्विस ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 190 दर्ज किया गया है। इस दौरान PM- ( पार्टिकुलेट मैटर) 2.5 और PM- 10 की औसत सांद्रता क्रमश: 190 और 153 रही। 

शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 और 100 के मध्य रहने का मतलब संतोषजनक है । AQI के 101 से 200 के बीच रहने पर मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच रहने का मतलब है कि वायु गुणवत्ता की स्थिति गंभीर है । इनपुट-भाषा