A
Hindi News दिल्ली कंझावला कांड: सीएम केजरीवाल ने मृत लड़की के परिजनों को इतने लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया, कही ये बात

कंझावला कांड: सीएम केजरीवाल ने मृत लड़की के परिजनों को इतने लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया, कही ये बात

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कंझावला कांड में मृत लड़की के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि मां को न्याय दिलवाएंगे और बड़े से बड़ा वकील हायर करेंगे। इसके अलावा बीमार मां का पूरा इलाज करवाएंगे।

Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : FILE अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने कंझावला कांड में मृत लड़की अंजलि के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा, 'पीड़िता की मां से बात हुई। बेटी को न्याय दिलवाएंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। उनकी मां बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवाएंगे। पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपए का मुआवजा देंगे। सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई जरूरत हुई तो हम पूरा करेंगे।'

अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई

कंझावला कांड में मृत लड़की अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें बताया गया है कि अंजलि से रेप नहीं हुआ है और उसके सिर और रीढ़ की हड्डी बुरी तरह डैमेज हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अंजलि के सिर, रीढ़, दोनों निचले अंगों में मौत के पहले लगी चोट की वजह से ब्लीडिंग हुई थी। सभी चोटें वाहन के एक्सीडेंट और घिसटने की वजह से लगने की आशंका जताई गई है। इस मामले में आखिरी रिपोर्ट जल्द ही मिलेगी और मामले की जांच जारी है। 

दिल्ली के स्पेशल सीपी एसपी हुड्डा ने बताया, 'मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मृतक लड़की का पोस्टमार्टम किया गया है। रिपोर्ट में मौत का अस्थाई कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों लगी चोट से ब्लीडिंग बताया गया है। सभी चोटें ब्लंट फोर्स, वाहन दुर्घटना और घसीटने के कारण लगी हैं। इसके अलावा, रिपोर्ट इशारा करती है कि यौन हमले की वजह से कोई चोट नहीं लगी है।'