A
Hindi News दिल्ली MCD Election: बदलाव चाहने वाले दिल्लीवासी घरों से तक नहीं निकले, 50.47% प्रतिशत पर ही सिमट गया मतदान

MCD Election: बदलाव चाहने वाले दिल्लीवासी घरों से तक नहीं निकले, 50.47% प्रतिशत पर ही सिमट गया मतदान

Delhi MCD Election: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को शाम साढ़े पांच बजे तक लगभग 50.47 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।

दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में लगभग 50 प्रतिशत दर्ज किया गया मतदान - India TV Hindi Image Source : ANI दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में लगभग 50 प्रतिशत दर्ज किया गया मतदान

Delhi MCD Election: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को शाम साढ़े पांच बजे तक लगभग 50.47 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में सभी वार्ड में शाम साढ़े पांच बजे तक 50.47% मतदान दर्ज किया गया। मतदान शाम 5.30 बजे समाप्त हुआ। हालांकि दोपहर 12.30 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2.30 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। 

अधिकारियों से मिली जानकरी के मुताबिक शाम चार बजे तक 45 परसेंट से ज्याद मतदान हुआ था। पिछले एमसीडी इलेक्शन साल 2017 में कुल 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि मतगणना सात दिसंबर को होगी। 

कुल 1,349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं

राज्य निर्वाचन अधिकारी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि सभी वार्ड में चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से चली। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस चुनाव में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। दिल्ली नगर निगम के चुनाव में 1.45 करोड़ से ज्यादा वोटर्स अपने वोट का उपयोग करने के पात्र हैं। इस चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 

अधिकारियों द्वारा शेयर किए आंकड़े के मुताबिक...

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 हैं, जिनमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं। अधिकारियों ने वोटिंग के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 13,638 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। आंकड़ों के मुातबिक 493 जगहों पर 3,360 बूथ संवेदनशील के रूप में चिह्नित किए गए। निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतदाताओं के गुणवत्तापूर्ण अनुभव के लिए दिल्ली में सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने वाले 68 मॉडल वोटिंग सेंटर और इतने ही ‘पिंक’ वोटिंग सेंटर स्थापित किए गए।