A
Hindi News दिल्ली दिल्ली पुलिस ने कहा, भारत बंद के मद्देनजर किये गये सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, इनके खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने कहा, भारत बंद के मद्देनजर किये गये सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, इनके खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि केंद्र के नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा आठ दिसंबर को किये गये ‘भारत बंद’ के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। 

Elaborate security arrangements in place for 'Bandh', says Delhi Police- India TV Hindi Image Source : PTI प्रदर्शनकारी किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है।

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कहा है कि केंद्र के नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा आठ दिसंबर को किये गये ‘भारत बंद’ के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। पुलिस ने चेतावनी दी कि जो भी लोगों की आवाजाही बाधित करने या दुकानों को जबरन बंद कराने का प्रयास करेगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शनकारी किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है और चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी को पहुंचने वाली सड़कें बंद कर देंगे। 

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ईश सिंघल ने कहा कि मंगलवार को भारत बंद के दौरान सड़कों पर लोगों की सामान्य आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने वाहनों और यात्रियों की सुचारू आवाजाही के लिये यात्रा परामर्श जारी किया है। जो भी सामान्य आवाजाही, जनजीवन बाधित करने का प्रयास करेगा या जबरन दुकान बंद कराएगा, उससे कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा।’’

दिल्ली पुलिस ने हर व्यक्ति से आम नागरिकों एवं दिल्ली के बाशिंदों का जीवन बाधित नहीं करने की अपील भी की। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया कि सिंघू, औचंदी, पियाओ मनियारी, मंगेश, टीकरी और झड़ौदा बॉर्डर बंद हैं। उसने यह भी कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्ग 44 भी दोनों ओर से बंद कर दिया गया है। इसलिए यात्रा करने वालों को लामपुर, साफियाबाद और सबोली बॉर्डर का रास्ता लेने का सुझाव दिया जाता है। मुकरबा और जीटीके रोड से भी यातायात का मार्ग बदल दिया गया है।’’

उसने कहा कि नोएडा की ओर जाने वालों को डीएनडी लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर बंद कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने लिखा, ‘‘नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर भी गौतम बुद्ध द्वार के समीप किसानों के प्रदर्शन के चलते नोएडा से दिल्ली यातायात बंद कर दिया गया है। लोगों को दिल्ली आने के लिए नोएडा लिंक रोड से परहेज करने और डीएनडी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।’’ एनएच 24 पर गाजीपुर बॉर्डर भी गाजियाबाद से दिल्ली के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। 

यातायात पुलिस ने कहा, ‘‘लोगों को दिल्ली आने के लिए एनएच 24 से परहेज करने और अप्सरा/भोपरा/डीएनडी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।’’ उसने कहा कि हालांकि बादुसराय बॉर्डर कार और दोहिया वाहनों जैसी छोटी गाड़ियों के लिए ही खुला है और झटीकरा बॉर्डर बस दोपहिया वाहनों के लिए खुला है। उसने कहा कि हरियाणा जाने वाले ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन या बाजघेरा, पालम विमान या डौंडाहेरा बॉर्डर का रास्ता ले सकते हैं।