A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का वांटेड शूटर, 4 करोड़ की रंगदारी के लिए की थी फायरिंग

दिल्ली में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का वांटेड शूटर, 4 करोड़ की रंगदारी के लिए की थी फायरिंग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक वांटेड शूटर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 23 वर्षीय प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू के रूप में हुई है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू गिरफ्तार- India TV Hindi Image Source : REPORTER लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक वांटेड शूटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 23 वर्षीय प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से आगरा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के उत्तम नगर में छिपकर रह रहा था।

दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी-गैंगस्टर स्क्वाड (AGS) को दिल्ली और आस-पास के राज्यों में सक्रिय गैंगस्टरों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था। 16 जनवरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान पुलिस के साथ समन्वय कर दिल्ली के उत्तम नगर में छापा मारा और प्रदीप उर्फ गोलू को दबोच लिया।

पूछताछ के बाद आरोपी को आगे की जांच के लिए राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है। प्रदीप उर्फ गोलू लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक सक्रिय सदस्य है और राजस्थान के श्रीगंगानगर इलाके में गैंग की गतिविधियों को अंजाम देता था।

4 करोड़ की फिरौती और फायरिंग

मार्च 2025 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राजस्थान के जवाहर नगर (गंगानगर) के एक व्यापारी से 4 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। जब व्यापारी ने पैसे देने से इंकार कर दिया, तो गैंग ने प्रदीप गोलू को फायरिंग का काम सौंपा। मई 2025 में प्रदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी के घर पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।

हथियारों की सप्लाई

जमानत पर बाहर आने के बाद प्रदीप ने अपराध नहीं छोड़ा। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अन्य सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने लगा। हाल ही में राजस्थान पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को हथियारों के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया था, जिसमें जांच के दौरान पता चला कि इन हथियारों का मुख्य स्रोत प्रदीप उर्फ गोलू ही था।

ये भी पढ़ें-

आज UP के 2 लाख परिवारों को मिलेगी खुशखबरी, CM योगी अकाउंट में भजेंगे 1-1 लाख रुपये

सरोगेसी और एग डोनेशन रैकेट का हुआ भंडाफोड़, बैंकॉक में चल रहा था काला कारोबार; 2 महिलाएं गिरफ्तार