A
Hindi News दिल्ली शास्त्री भवन की पार्किंग में खड़ी मंत्रालय की कार चोरी, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

शास्त्री भवन की पार्किंग में खड़ी मंत्रालय की कार चोरी, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बिल्डिंग सीआईएसएफ के प्रोटेक्शन में है। अभी तक ड्राइवर से सम्पर्क नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक ये गाड़ी जिस अफसर को एलोकेट की गई थी उसकी कुछ समय पहले मौत हो चुकी है।

शास्त्री भवन की पार्किंग में खड़ी मंत्रालय की कार चोरी, पुलिस जांच में जुटी- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO शास्त्री भवन की पार्किंग में खड़ी मंत्रालय की कार चोरी, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली: नई दिल्ली डिस्ट्रिक जिले के शास्त्री भवन की पार्किंग में खड़ी मंत्रालय की कार चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली डिस्ट्रिक जिले के शास्त्री भवन की पार्किंग में खड़ी मंत्रालय की गाड़ी 24 सितंबर चोरी हो गई है।

दिल्ली पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बिल्डिंग सीआईएसएफ के प्रोटेक्शन में है। अभी तक ड्राइवर से सम्पर्क नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक ये गाड़ी जिस अफसर को एलोकेट की गई थी उसकी कुछ समय पहले मौत हो चुकी है।

खुफिया एजेंसी के तमाम अलर्ट्स आतंकी हमलों को लेकर पुलिस को मिलते रहते हैं, ऐसे में सरकारी अफसर की गाड़ी चोरी होना एक बड़ा मामला है। इसलिए पुलिस पूरी तरह से इसकी छानबीन में लगी है।