A
Hindi News दिल्ली न्‍यूज दिल्‍ली गेट स्थित बाल सुधार गृह से 13 में से 11 अपराधी बच्‍चे हुए फरार

दिल्‍ली गेट स्थित बाल सुधार गृह से 13 में से 11 अपराधी बच्‍चे हुए फरार

इस बाल सुधार गृह में ऐसे बाल अपराधियों को रखा गया है, जो कई बार अपराध कर चुके थे।

11 serial offenders escaped from delhi gate child juveline home - India TV Hindi 11 serial offenders escaped from delhi gate child juveline home

नई दिल्‍ली। सेंट्रल दिल्ली में दिल्ली गेट इलाके के बाल सुधार गृह से बुधवार शाम 11 बाल अपराधी सुरक्षा गाड्र्स को घायल कर फरार हो गए। ये बच्चे सीरियल अपराधी थे। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पहले सुरक्षा गार्ड्स के साथ मारपीट की और फिर वहां से भाग गए।  बाल सुधार गृह में कुल 13 बाल अपराधी थे, जिनमें से 11 भाग गए।

इस बाल सुधार गृह में ऐसे बाल अपराधियों को रखा गया है, जो कई बार अपराध कर चुके थे।  घायल दो सुरक्षा कर्मियों को उपचार के लिए सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

घटना बुधवार शाम सात बजे की है। दिल्ली गेट इलाके के बाल सुधार गृह से पहले भी कई दफा बाल अपराधियों के भागने की घटना सामने आती रही है। आठ साल पहले भी कुछ अपराधियों ने यहां पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर सुधार गृह में आग लगा दी थी। इतना ही नहीं बाल अपराधियों ने जुवेनाइल कोर्ट में भी आग लगा दी थी। इस घटना से काफी नुकसान हुआ था।