A
Hindi News दिल्ली न्‍यूज दिल्ली की भलस्वा लैंडफिल साइट कूड़े के पहाड़ में लगी आग बेकाबू, प्रदूषण बढ़ने का खतरा

दिल्ली की भलस्वा लैंडफिल साइट कूड़े के पहाड़ में लगी आग बेकाबू, प्रदूषण बढ़ने का खतरा

भलस्‍वा में कूडे के पहाड़ पर लगी आग तेजी से फैल रही है जिससे शहर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर चिंता बढ़ गई है।

<p>Bhalaswa landfill site</p>- India TV Hindi Bhalaswa landfill site

नई दिल्ली। उत्‍तरी राज्‍यों से आ रहे पराली के धुंए से जहां दिल्‍ली वैसे ही परेशान थी, वहीं दिल्‍ली की भलस्वा लैंडफिल साइट में 20 अक्टूबर से लगी आग ने मुसीबत और बढ़ा दी है। भलस्‍वा में कूडे के पहाड़ पर लगी आग तेजी से फैल रही है जिससे शहर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर चिंता बढ़ गई है। 

दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘‘खराब’’ और ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी के बीच रही। अधिकारियों ने आगामी दिनों में प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने की चेतावनी दी है। 

दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भलस्वा लैंडफिल साइट में 20 अक्टूबर को दोपहर दो बजे आग लगी। दमकलकर्मी अब भी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं।