A
Hindi News दिल्ली न्‍यूज राजधानी दिल्ली के इन इलाकों में फिर से शुरू हुई मोबाइल सेवाएं, दिल्ली पुलिस के आदेश पर की गई थीं बंद

राजधानी दिल्ली के इन इलाकों में फिर से शुरू हुई मोबाइल सेवाएं, दिल्ली पुलिस के आदेश पर की गई थीं बंद

एयरटेल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार दिल्ली के कुछ इलाकों में वॉइस, मैसेज और डेटा सर्विस बंद कर दी गई हैं।

<p>CAA Protest</p>- India TV Hindi CAA Protest

राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर आज भारी विरोध जारी है। इसी बीच लोगों को अफवाहें फैलाने से रोकने के लिए सरकार ने दिल्ली के कई इलाकों में मोबाइल सेवाएं कुछ घंटों के लिए बंद कर दी गई थीं। जिन्हें फिए एक बार सुचारू कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के कुछ इलाके जिसमें जामिया, शाहीन बाग, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, बवाना, मंडी हाउस जैसे इलाको में कुछ समय के लिए ऑपरेटर्स से मोबाइल सेवा बंद करने की अपील की थी। 

Delhi Mobile Service

इस संबंध में सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार दिल्ली के कुछ इलाकों में वॉइस, मैसेज और डेटा सर्विस बंद कर दी गई हैं। जैसे ही सरकार दोबारा चालू करने का निर्देश देती है ये सेवाएं दोबारा शुरू कर दी जाएंगी।