A
Hindi News दिल्ली दिल्ली के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल में कल कोरोना वायरस नही हुई कोई मौत: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल में कल कोरोना वायरस नही हुई कोई मौत: अरविंद केजरीवाल

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली से एक अच्छी खबर आई है। दिल्ली के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) में सोमवार (27 जुलाई) को इस संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई है।

No death in our biggest COVID-19 hospital LNJP yesterday, tweets Delhi CM Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : @AAMAADMIPARTY No death in our biggest COVID-19 hospital LNJP yesterday, tweets Delhi CM Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोविड​​-19 निर्दिष्ट एलएनजेपी अस्पताल में सोमवार को, इस बीमारी के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। ऐसा पिछले कुछ महीनों में पहली बार हुआ है कि संक्रमण के कारण किसी मरीज की जान नहीं गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्विटर पर घोषणा की, ‘‘कल हमारे सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी में कोई मौत नहीं हुई।’’ 

2,000 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने इस राहत का श्रेय व्यापक आईसीयू देखभाल, प्लाज्मा बैंक सुविधा, उत्तम स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं और डॉक्टरों तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण को दिया। चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में कोविड​​-19 के कारण कम से कम एक मौत प्रतिदिन दर्ज की गई, लेकिन कल एलएनजेपी में कोई भी मौत नहीं हुई।’’ 

उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम तक अस्पताल के 2,000 बेड में से 389 पर कोविड-19 के रोगी भर्ती हैं, जिनमें से 88 आईसीयू में हैं और दो वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,056 मामले सामने आए, जिससे कुल मामले 1.32 लाख से अधिक हो गए, जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 28 मौतें होने से महानगर में बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,881 हो गई। जून में, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि देखी गई और मौत के मामले भी बढ़े , लेकिन जुलाई में इनमें कमी आने लगी।