A
Hindi News दिल्ली तुर्कमान गेट बवाल में आया सपा सांसद का नाम, जानिए मोहिबुल्लाह नदवी ने अपनी सफाई में क्या कहा?

तुर्कमान गेट बवाल में आया सपा सांसद का नाम, जानिए मोहिबुल्लाह नदवी ने अपनी सफाई में क्या कहा?

समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का नाम फैज-ए-इलाही मस्जिद मामले में आ गया है। देखें INDIA TV से बातचीत में नदवी ने इसका क्या कारण बताया।

दिल्ली पुलिस,...- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली पुलिस, तुर्कमान गेट मामले में मोहिबुल्लाह नदवी से पूछताछ करेगी।

नई दिल्ली: बीतीरात दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुए बवाल मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का नाम आया है। पुलिस उनसे पत्थरबाजी के इस मामले में पूछताछ करेगी। मोहिबुल्लाह नदवी कहा कि मेरी जानकारी में हाईकोर्ट का ऐसा कोई ऑर्डर नहीं है, जिसमें अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया हो। अभी बात ही चल रही थी कि कितना मस्जिद का एरिया है और कितना अतिक्रमण हुआ है। या अतिक्रमण नहीं भी हुआ है। इसी दरमियान रात में मुझे खबर मिली कि मस्जिद को घेर लिया गया है।

बवाल वाली जगह क्यों पहुंचे थे सपा सांसद?

सपा सांसद ने आगे कहा, 'इससे पहले महरौली में एक मस्जिद रातोंरात गायब कर दी गई थी। उसके लिए मैंने संसद में भी आवाज उठाई थी। तुर्कमान गेट वाली खबर मैंने सुनी तो सोचा कि लोग कहीं बेकाबू ना हो जाएं, इसलिए मैं मौके पर पहुंचा था। मैं जब वहां गया तो लोगों से अपील की कि अपने-अपने घरों में जाएं। एक वीडियो भी हैं, जिसमें मैं लोगों से शांत रहने के लिए कह रहा हूं।'

फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पत्थरबाजी क्यों?

गौरतलब है कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात दिल्ली पुलिस और MCD की टीम, तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुए अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची थी। तभी मौके पर उन्मादियों की भीड़ पहुंच गई और उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी।

दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों पर की FIR

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। अबतक 5 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए दंगाइयों की पहचान करने में जुटी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जब इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी, उस वक्त अफवाह फैला दी गई कि मस्जिद को तोड़ा जा रहा है। यही बोलकर लोगों को जमा किया गया और फिर बवाल हो गया।