A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में प्रदूषण से कुछ राहत, कई जगहों पर AQI में सुधार, 300 के नीचे आया

दिल्ली में प्रदूषण से कुछ राहत, कई जगहों पर AQI में सुधार, 300 के नीचे आया

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को प्रदूषण से कुछ राहत मिली है, दिल्ली में कई जगहों पर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार देखा गया है और इंडेक्स घटकर 300 से नीचे आया है।

Delhi Air Pollution- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE दिल्ली में प्रदूषण से कुछ राहत, कई जगहों पर AQI में सुधार, 300 के नीचे आया

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को प्रदूषण से कुछ राहत मिली है, दिल्ली में कई जगहों पर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार देखा गया है और इंडेक्स घटकर 300 से नीचे आया है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स का 200-300 के बीच रहने का मतलब है कि हवा की गुणवत्ता बहुत खराब से खराब श्रेणी में आ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार सुबह दिल्ली में कुल 12 जगह ऐसी देखी गई हैं जहां पर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 200-300 के बीच रहा।

सोमवार सुबह जिन जगहों पर वायु की गुणवत्ता सुधरकर बहुत खराब से खराब श्रेणी में आई है वे इस तरह से हैं, आया नगर में AQI 244 दर्ज किया गया, डॉ करणी सिंह रेंज में 252, द्वारका सेक्टर 8 में 296, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में 253, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 289, लोधी रोड़ में 232, ध्यानचंद स्टेडियम में 283, एनएसआईटी द्वारका में 291, नजफगढ़ में 247, ओखला फेस 2 में 299, श्रीफोर्ट में 295 और अरबिंदो मार्ग में 282 दर्ज किया गया। हालांकि इसके बावजूद दिल्ली की ज्यादातर जगहों पर प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में ही रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली लगभग 46 जगहों पर प्रदूषण का स्तर मापता है और सोमवार सुबह 12 को छोड़ बाकी 34 जगहों पर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 300 के ऊपर रहा और हवा की गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई। लेकिन एयर क्वॉलिटी इंडेक्स सोमवार सुबह कहीं भी 400 के ऊपर नहीं देखा गया, अगर इंडेक्स 400 के ऊपर जाता है तो उसका मतलब है कि हवा की गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में जा चुकी है।