A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में जल्द ही Coronavirus के एक्टिव मामलों से ज्यादा होगी ठीक हुए लोगों की संख्या: CM केजरीवाल

दिल्ली में जल्द ही Coronavirus के एक्टिव मामलों से ज्यादा होगी ठीक हुए लोगों की संख्या: CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवन्द केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होगी।

दिल्ली में जल्द ही Coronavirus के एक्टिव मामलों से ज्यादा होगी ठीक हुए लोगों की संख्या: CM केजरीवाल- India TV Hindi Image Source : ANI दिल्ली में जल्द ही Coronavirus के एक्टिव मामलों से ज्यादा होगी ठीक हुए लोगों की संख्या: CM केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवन्द केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होगी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे डॉक्टरों और नर्सों की टीम पर मुझे बहुत गर्व है जिन्होंने कोविड-19 के मरीजों को सर्वश्रेष्ठ संभव उपचार उपलब्ध कराया है। दिल्ली में जल्द ही सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होगी।’’

दिल्ली में कोरोना वायरस के 11,659 मामलों में से 5,567 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अभी 5,898 सक्रिय मामले हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 571 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 194 हो गई है।