A
Hindi News दिल्ली दिल्ली: 24 घंटे में नए कोरोना मामलों का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में आए 3947 नए केस

दिल्ली: 24 घंटे में नए कोरोना मामलों का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में आए 3947 नए केस

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सामने आए कोरोना के मामलों ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए। पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में 3947 मरीज सामने आए और 68 लोगों की मौत हो गई।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सामने आए कोरोना के मामलों ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए।

पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में 3947 मरीज सामने आए और 68 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 66,602 हो गई है। राजधानी में कोरोना की वजह से अबतक 2301 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में भी रिकॉर्ड मामले

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,214 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,39,010 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण के कारण 248 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,531 तक पहुंच गई।

अधिकारी ने कहा कि मौत के सामने आए मामलों में से 75 मौत पिछले 48 घंटे में हुई जबकि बाकी 173 मौत कुछ दिन पहले हुई लेकिन पहले इन्हें कोविड-19 के कारण हुई मौत के तहत दर्ज नहीं किया गया था।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं: कुल संक्रमण के मामले 1,39,010, नए मामले 3,214, कुल मौतें 6,531, ठीक हुए 69,631, उपचाराधीन 62,833 मरीज, अब तक 8,02,775 नमूनों की जांच की गई। 

क्या कोरोना की मामले में मुंबई से आगे निकल जाएगी दिल्ली? देखिए वीडियो