A
Hindi News एजुकेशन 15 साल की उम्र में शादी के बाद एक मां ने दी 12वीं परीक्षा, फिर जब रिजल्ट आया तो सब चौंक गए

15 साल की उम्र में शादी के बाद एक मां ने दी 12वीं परीक्षा, फिर जब रिजल्ट आया तो सब चौंक गए

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा 31 जुलाई को 12वीं क्लास के नतीजे जारी किए थे। रिजल्ट आने के बाद इसमें एक 19 वर्षीय लड़की 12वीं की परीक्षा में टॉप 10 रैंकिंग में आने में सफल रही है।

19 year old merried girl from Tripura scored 92 percent in 12th examination- India TV Hindi Image Source : FILE 19 year old merried girl from Tripura scored 92 percent in 12th examination

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा 31 जुलाई को 12वीं क्लास के नतीजे जारी किए थे। रिजल्ट आने के बाद इसमें एक 19 वर्षीय लड़की 12वीं की परीक्षा में टॉप 10 रैंकिंग में आने में सफल रही है। लेकिन इसमें खास बात यह है कि यह रैंकिंग संघमित्रा देब ने हासिल की है जिसकी 15 साल की उम्र में शादी हो गई थी और उसकी ढ़ाई साल की बच्ची भी है उन्होनें बोर्ड की परीक्षा में जबकर मेहनत की और फिर परिणामों में लिस्ट में 10वां स्थान हासिल किया है। संघमित्रा देब ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 10 लिस्ट में नौवां स्थान प्राप्त करते हुए 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किए है।

त्रिपुरा में इस साल करीब 26400 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। वहीं दसवीं के पुराने सिलेबस की परीक्षा में 211 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 100 स्टूडेंट्स आलिम की परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल बिना सभी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हुआ है। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल 12वीं का रिजल्ट देरी से जारी हुआ है और लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई परीक्षाओं को भी बाद में रद्द कर दिया गया था। जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हुई है उनके नंबर आतंरिक मूल्यांकन के जरिए दिए गए हैं।

इस वर्ष कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में 89.85% पास हुए, जबकि आर्ट्स स्ट्रीम में 79.52% और कॉमर्स स्ट्रीम में 78.56% छात्र पास हुए हैं। त्रिपुरा कक्षा 12वीं के लिए 26000 छात्र शामिल हुए थे। कक्षा 12 के छात्रों के आगामी बैच के लिए, जिनकी कक्षाएं वर्तमान में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही हैं। बता दें, त्रिपुरा ने 30 प्रतिशत सिलेबस भी घटा दिया है।

Latest Education News