A
Hindi News एजुकेशन Covid-19 : दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षाएं 16 मई तक स्थगित की

Covid-19 : दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षाएं 16 मई तक स्थगित की

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 16 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित कर दी है. छात्र संगठनों और अध्यापकों ने ऑनलाइन कक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी

<p>Covid-19 University of Delhi postponed online classes...- India TV Hindi Image Source : FILE Covid-19 University of Delhi postponed online classes till May 16

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 16 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित कर दी है. छात्र संगठनों और अध्यापकों ने ऑनलाइन कक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी. विश्वविद्यालय ने मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘कोविड-19 के मामलों में अचानक तेज बढ़ोतरी के कारण विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों में 16 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित रहेगी.''

दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) ने इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी को एक पत्र लिखा था.डूटा ने कहा था, ‘‘छात्र और उनके परिवार के सदस्य महामारी से जूझ रहे हैं जिसके कारण कक्षाओं में उपस्थिति घट गयी है. इसलिए डूटा की मांग है कक्षाएं स्थगित की जाए, क्योंकि छात्र और अध्यापक पठन-पाठन की प्रक्रिया को जारी करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार नहीं हैं.''

Latest Education News