A
Hindi News एजुकेशन कब जारी होगी CTET 2024 की आंसर-की, कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

कब जारी होगी CTET 2024 की आंसर-की, कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कल यानी 21 जनवरी को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित की थी। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अब आंसर-की का इंतजार है, जो कि बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CTET 2024 Answer key: सीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स इधर ध्यान दें। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कल यानी 21 जनवरी को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित की थी। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अब आंसर-की का इंतजार है, जो कि बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी कर दी जाएगी। हालांकि अभी इस बात कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि आंसर-की को कब जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे परीक्षा वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि सीबीएसई सीटीईटी 2024 की परीक्षा को बीते कल 21 जनवरी को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया। परीक्षा को ऑफलाइन मोड में देश के 135 शहरों में आयोजित किया गया। इस परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों को अब आंसर-की का इंतजार है। 

कैसे करे सेकंगे चेक 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद सीटीईटी 2024 आंसरज-की लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक नई विंडो पर पेज खुल जाएगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने जरूरी क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा। 
  • इतना करने के बाद आंसर-की खुल जाएगी। 
  • आखिरी में आप इसे डाउनलोड कर लें। 

ये भी पढ़ें- इतने खूंखार दांत, फिर भी शिकार को चबाने के बजाय क्यों निगलता है मगरमच्छ
RPSC Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर के इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी है वैकेंसी; आज से आवेदन होंगे शुरू
 

Latest Education News