A
Hindi News एजुकेशन CTET 2024: सीटीईटी जनवरी सेशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, डायरेक्ट लिंक से जल्द करें अप्लाई

CTET 2024: सीटीईटी जनवरी सेशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, डायरेक्ट लिंक से जल्द करें अप्लाई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से सीटीईटी 2024 की परीक्षा के लिए चल रही पंजीकरण प्रक्रिया को जल्द ही समाप्त कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CTET 2024 जनवरी सेशन के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से सीटीईटी 2024 की परीक्षा के लिए चल रही पंजीकरण प्रक्रिया को जल्द ही समाप्त कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से जल्द से जल्द पंजीकरण कर दें। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से रविवार 21 जनवरी, 2024 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 18वें संस्करण का आयोजन करेगा। सीटीईटी 2024 पूरे देश के 135 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।

कब खत्म हो रहे आवेदन 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक आवेदन करने की लास्ट डेट 23 नवंबर है।

आवेदन शुल्क 

अप्लाई करने वाले सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के लिए: सीटीईटी परीक्षा शुल्क पेपर I या पेपर II के लिए ₹1000 है। पेपर I और पेपर II दोनों के लिए परीक्षा शुल्क ₹1200 है।
एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए: CTET परीक्षा शुल्क केवल पेपर I या पेपर II के लिए ₹500 है। पेपर I और पेपर II दोनों के लिए परीक्षा शुल्क ₹600 है।

CTET January 2024 एग्जाम पैटर्न

CTET परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिसमें चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक उत्तर सबसे उपयुक्त होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

CTET January 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाएं
  • फिर "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर जाएं और उसे ओपेन करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें
  • फिर स्कैन की गई फोटो और साइन अपलोड करें
  • इसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से करें।
  • आखिरी में रिकॉर्ड और भविष्य की जरूरत के लिए पेज को प्रिंट कर लें।

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

ये भी पढ़ें- आखिर कितने मेगापिक्सल की होती हैं इंसान की आंखें
भारत का पहला IIM कौन सा है
 

Latest Education News