A
Hindi News एजुकेशन CTET 2024 जुलाई सेशन के लिए आवेदन शुरू हुए , अप्लाई करने के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक

CTET 2024 जुलाई सेशन के लिए आवेदन शुरू हुए , अप्लाई करने के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक

CTET July 2024: सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स इधर ध्यान दें। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET जुलाई 2024 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दिया है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CTET July 2024: सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET जुलाई 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे  सभी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई  सकते हैं। 

आवेदन करने की आखिरी तारीख 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। 

CTET July 2024 के लिए कैसे करें अप्लई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध CTET जुलाई 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फिर सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

डायरेक्ट लिंक- examinationservices.nic.in/examsysctet/Root/Home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFfEytN2I3LFrLvNrMJcZJNlCCcscwykbysLsSXnWv0wO

बता दें कि CTET जुलाई 2024 परीक्षा 7 जुलाई 2024 को पूरे देश के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी-पेपर II के लिए पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी और पेपर I के लिए दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- किस IIT में बीटेक के लिए सबसे कम सीटें हैं?
 

 

Latest Education News