A
Hindi News एजुकेशन CUET UG 2023: जल्द शुरू होगा सीईयूटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, 1 हजार एग्जाम सेंटर्स पर होगी परीक्षा

CUET UG 2023: जल्द शुरू होगा सीईयूटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, 1 हजार एग्जाम सेंटर्स पर होगी परीक्षा

CUET UG 2023: कॉमन यूनुवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के एग्जाम की रजिस्ट्रेशन डेट्स और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी को आधिकारिक साइट पर जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर अपनी नजर बनाए रखें।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CUET UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। UGC के अध्यक्ष का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) कुछ दिनों में CUETUG 2023 रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान करेगी। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि कॉमन यूनुवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के एग्जाम की रजिस्ट्रेशन डेट्स और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी को आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा।

यूजीसी के अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
हालही में यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्विटर पर कहा था कि सीयूईटी यूजी 2023 की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। उनके ट्वीट में लिखा है, 'केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी - 2023) की रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी।'

UGC द्वारा दिसंबर में जारी पिछले नोटिस में, सीयूईटी यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस फरवरी 2023 के पहले वीक से शुरू होने वाला था। जो कि अभी तक शुरू नहीं हुआ है। पहले जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, CUET UG 2023 परीक्षा 21 से 31 मई, 2023 तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी 2023 के लिए पूर्ण कार्यक्रम के साथ टाइम टेबल जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। 

1000 एग्जाम सेंटर्स पर होगी परीक्षा
यह एंट्रेंस एग्जाम 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगा। इस परीक्षा को देश के 1000 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिनमें से 450-500 प्रतिदिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें- कभी सोचा है आपने स्कूल बस का रंग पीला क्यों होता है? जानें इसकी वजह


 

Latest Education News