A
Hindi News एजुकेशन DU UG Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय ने खाली सीटों की लिस्ट जारी की, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

DU UG Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय ने खाली सीटों की लिस्ट जारी की, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

DU UG Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की तरफ से CSAS राउंड 1 खाली सीटों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने वेकेंट सीटों की लिस्ट जारी की - India TV Hindi Image Source : FILE दिल्ली विश्वविद्यालय ने वेकेंट सीटों की लिस्ट जारी की

DU UG Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की तरफ से CSAS राउंड 1 खाली सीटों की लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने DU के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए आवेदन किया है, वे सभी खाली सीटों की लिस्ट को CSAS ऑफिशियल पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवार 8 अगस्त तक अपनी उच्च प्राथमिकता को फिर से व्यवस्थित कर सकते हैं। दूसरी डीयू सीएसएएस आवंटन लिस्ट 10 अगस्त को जारी की जाएगी और उम्मीदवारों को 13 अगस्त तक अपने नामित कॉलेजों में अपनी सीटें स्वीकार करनी होंगी।

कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर, “रिक्त सीटें - सामान्य सीट आवंटन प्रणाली यूजी राउंड 1” पर क्लिक करें।
  • फिर स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी। 
  • अब आप वेकेंच सीट लिस्ट को चेक करें। 
  • आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें। 

डायरेक्ट लिंक से करें चेक 

दूसरी सूची में अपने स्थान के लिए भुगतान करने के लिए उम्मीदवारों के पास 15 अगस्त तक का समय होगा। सीट आवंटन के दूसरे चरण के बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय 17 अगस्त को खाली सीटों की सूची की घोषणा करेगा, इसके बाद 22 अगस्त को तीसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी।

फर्स्ट लिस्ट में महिलाओं को ज्यादा सीट अलॉट
विश्वविद्यालय ने 1 अगस्त 2023 को सीट अलॉटमेंट की पहली लिस्ट जारी की। जानकारी के अनुसार, 2,02,416 छात्रों को उनके पसंदीदा कार्यक्रम और कॉलेज संयोजन के आधार पर पहले दौर में आवंटन के लिए अनुशंसित कि या गया था। पहले सीएसएएस दौर के दौरान ही कुल 85,853 आवंटन किए गए थे। पहले दौर में महिला उम्मीदवारों को पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में अधिक सीटें मिलीं। महिला उम्मीदवारों ने कुल 45,287 सीटें हासिल कीं, जबकि पुरुष उम्मीदवारों ने लगभग 40,565 सीटें हासिल कीं। 

ये भी पढ़ें: NEET PG 2023 काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
 

 

Latest Education News