A
Hindi News एजुकेशन DU Cut-off list 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय की तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी

DU Cut-off list 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय की तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शनिवार को तीसरी कट-ऑफ सूची (DU Cut-off list 2021) जारी की, जिसमें स्नातक पाठ्यक्रमों (Graduation Courses) में दाखिले के लिए अनिवार्य अंक में 0.25 से 1.5 फीसदी तक कमी आई है।

DU Cut-off list 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय की तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी- India TV Hindi Image Source : PTI DU Cut-off list 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय की तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शनिवार को तीसरी कट-ऑफ सूची (DU Cut-off list 2021) जारी की, जिसमें स्नातक पाठ्यक्रमों (Graduation Courses) में दाखिले के लिए अनिवार्य अंक में 0.25 से 1.5 फीसदी तक कमी आई है। बहरहाल, पसंदीदा पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ अब भी ज्यादा है। तीसरी सूची के तहत नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी। 

हंसराज कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज और हिंदू कॉलेज में अर्थशास्त्र स्नातक (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 99 फीसदी है, जबकि जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज और मिरांडा हाउस में इस पाठ्यक्रम के लिए नामांकन बंद हो गया है। 

इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में अर्थशास्त्र में स्नातक (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 98 फीसदी है, जबकि रामजस कॉलेज में 98.75 फीसदी है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में अर्थशास्त्र के लिए सर्वाधिक 99.50 फीसदी कट-ऑफ है। 

श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में इसी पाठ्यक्रम के लिए कट-ऑफ 98.50 फीसदी है। एसआरसीसी में अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) और बी.कॉम (ऑनर्स) के लिए पहली सूची में कट-ऑफ 100 फीसदी था।

Latest Education News