A
Hindi News एजुकेशन ECGC PO Result 2021 declared: नतीजे हुए जारी, इन स्टेप्स से करें चेक

ECGC PO Result 2021 declared: नतीजे हुए जारी, इन स्टेप्स से करें चेक

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ECGC PO परिणाम 2021 घोषित किया है। जो उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए उपस्थित हुए हैं, वे ईसीजीसी की आधिकारिक साइट ecgc.co.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।

<p>ECGC PO Result 2021 declared</p>- India TV Hindi Image Source : FILE ECGC PO Result 2021 declared

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ECGC PO परिणाम 2021 घोषित किया है। जो उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए उपस्थित हुए हैं, वे ईसीजीसी की आधिकारिक साइट ecgc.co.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 14 मार्च 2021 को आयोजित की गई थी।

जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है उन्हें प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2021-22 के साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। कुल 267 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।

ECGC PO रिजल्ट 2021: कैसे चेक करें

• ईसीजीसी की आधिकारिक साइट ecgc.co.in पर जाएं।

• होम पेज पर उपलब्ध ईसीजीसी पीओ रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।

• एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं।

• फ़ाइल डाउनलोड करें और यदि आवश्यक हो तो आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।

बैंक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों और परीक्षा के कट-ऑफ की घोषणा करेगा।

Latest Education News