A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा AIIMS Entrance Exam 2021: स्थगित हुई एम्स बीएससी और एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा, पढ़ें डिटेल

AIIMS Entrance Exam 2021: स्थगित हुई एम्स बीएससी और एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा, पढ़ें डिटेल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने 25 मई को एम्स बीएससी (एच) नर्सिंग 2021 और एमएससी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। ये परीक्षाएं पहले 14 जून को होने वाली थीं।

<p>AIIMS B.Sc and M.Sc Nursing Entrance Exam Exam...- India TV Hindi Image Source : FILE AIIMS B.Sc and M.Sc Nursing Entrance Exam Exam postponed, read details

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने 25 मई को एम्स बीएससी (एच) नर्सिंग 2021 और एमएससी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। ये परीक्षाएं पहले 14 जून को होने वाली थीं।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "कोविड -19 के प्रकोप के कारण विकसित स्थिति के मद्देनजर एम्स के सक्षम प्राधिकारी ने जून 2021 में निर्धारित निम्नलिखित प्रवेश परीक्षा के आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लिया है: M.SC पाठ्यक्रम / B.SC (H) नर्सिंग", आधिकारिक नोटिस में कहा गया है। एम्स द्वारा जारी किया गया।

नोटिस में आगे कहा गया है, "उक्त परीक्षा के आयोजन की संशोधित तारीखों को वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से नियत समय में अधिसूचित किया जाएगा।" इस प्रकार उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट और महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट- aiimsexams.ac.in- को नियमित रूप से देखते रहें।

इन परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मई थी और संबंधित अधिकारी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्रों की अंतिम आधिकारिक स्थिति को अपडेट करेंगे। जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं, वे वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

अपने प्रवेश पत्र तक पहुंचने और डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आरयूसी, पंजीकरण संख्या, सुरक्षा पिन और पासवर्ड जैसे विवरण दर्ज करने होंगे। ये प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों के लिए प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। इस प्रकार, उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने के लिए अपने प्रवेश पत्र की एक भौतिक हार्ड कॉपी की आवश्यकता होगी।

ये परीक्षाएं सभी एम्स संस्थानों में 124 एमएससी नर्सिंग सीटों, 30 पोस्ट बीएससी नर्सिंग सीटों और 571 बीएससी नर्सिंग सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जानी हैं।

Latest Education News