A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा BPSC 67th Mains Exam: कैलकुलेटर के इस्तेमाल को लेकर BPSC ने जारी की महत्वपूर्ण नोटिस, यहां पढ़ें डिटेल

BPSC 67th Mains Exam: कैलकुलेटर के इस्तेमाल को लेकर BPSC ने जारी की महत्वपूर्ण नोटिस, यहां पढ़ें डिटेल

BPSC 67th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं मेंस परीक्षा में कैलकुलेटर इस्तेमाल करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है।

कैलकुलेटर के इस्तेमाल को लेकर BPSC ने जारी की नोटिस- India TV Hindi Image Source : PTI कैलकुलेटर के इस्तेमाल को लेकर BPSC ने जारी की नोटिस

BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं मेंस परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नोटिफिकेशन  67वीं मेंस परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है। BPSC ने उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में कैलकुलेटर के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

आयोग ने कहा कि साइंटिफिक कैलकुलेटर का इस्तेमाल केवल मैथमेटिक्स, स्टैटिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पेपर के लिए किया जा सकता है। वहीं आगे कहा कि अन्य विषयों के लिए, रेगुलर कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान दें कि बीपीएससी ने नोटिफिकेशन में कहा है, उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल के अंदर कैलकुलेटर मांगने या बदलने की अनुमति नहीं है।Image Source : bpsc.bih.nic.inनोटिस

बता दें कि बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सामान्य अध्ययन का पेपर 30 दिसंबर को और सामान्य हिंदी का पेपर 31 दिसंबर को हुआ था। बीपीएससी ने आगे बताया कि ऑप्शनल या इलेक्टिव सब्जेक्ट के पेपर की परीक्षा 7 जनवरी, 2023 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक होनी है।

Check the revised schedule here.

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में कैलकुलेटर के उपयोग के संबंध में नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Latest Education News