A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड

बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड

bpsc admit card- बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड आज जारी होने वाला है। उम्मीदवार यहां जानें कैसे डाउनलोड करना है।

BPSC- India TV Hindi Image Source : BPSC.BIH.NIC.IN बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 28 जनवरी, 2023 को BPSC 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 (BPSC 68th Prelims Admit Card 2022 ) जारी करने जा रहा है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने वाले हैं, एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

68वीं संयुक्त (प्रीलिम्स) प्रतियोगी परीक्षा 12 फरवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा बिहार राज्यों के 38 जिलों में 805 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

ध्यान दें कि आयोग द्वारा बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्‍स परीक्षा की मार्किंग स्‍कीम में कुछ बदलाव किए गए हैं। नोटिस के मुताबिक, सभी 150 प्रश्नों पर एक समान नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रीलिम्स एग्जाम में सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और गलत जवाब के लिए एक चौथाई नंबर कटेगें। उम्‍मीदवार को सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार की अन्‍य जानकारी के लिए वेबसाइट पर नज़र बनाएं रखें।

BPSC 68th prelims exam: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर BPSC 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।

अब अपना एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।

 

इसे भी पढ़ें- 
Railway Recruitment 2023: रेलवे में बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का मौका, जल्दी करें! कल है अंतिम तारीख
Sarkari Naukri: रक्षा मंत्रालय में निकली 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये रही डिटेल

Latest Education News