A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE Compartment Exam 2020: कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड के लिए ये है डायरेक्ट लिंक

CBSE Compartment Exam 2020: कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड के लिए ये है डायरेक्ट लिंक

CBSE Compartment Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ए़डमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

<p>cbse released 10th 12th compartment exam 2020 admit...- India TV Hindi cbse released 10th 12th compartment exam 2020 admit card

CBSE Compartment Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ए़डमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

सीबीएससी के अनुसार 22 सितंबर से होने जा रही इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रेगुलर और प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं। इन परीक्षाओं में कक्षा 10वीं के 150,000 छात्र और कक्षा 12वीं के 87,000 छात्र शामिल होंगे। 

सीबीएसई द्वारा जारी डेट शीट के अनुसार कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22, 23, 25, 26 और 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि सीबीएसई 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22, 23, 24, 25, 26, 28 और 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

रेगुलर छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

प्राइवेट छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

  • स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2-  ‘एडमिट कार्ड फॉर रेगुलर कैंडिडेट फार कंपार्टमेंट एक्जाम 2020| प्राइवेट कैंडिडेट ’ पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3- जानकारी भरें.
  • स्टेप 4- सबमिट करें। 
  • स्टेप 5- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा
  • स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें

यहां देखें CBSE 10th Datesheet

Image Source : CBSEclass 10th
 
​यहां देखें CBSE 12th Datesheet

Image Source : cbseClass 12th

बता दें,  सुप्रीम कोर्ट 14 सितंबर को सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा को स्थगित करने और विश्वविद्यालयों में अस्थायी प्रवेश के लिए आग्रह करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा।

सीबीएसई परीक्षा 2021 के लिए फॉर्म जारी 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर 10वीं और 12वीं के फॉर्म भरने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह फार्म 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए भरे जाएंगे। सीबीएसई ने अपने निर्देश में कहा, " 10वीं और 12वीं की 2021 में होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। 15 अक्टूबर तक जो छात्र फॉर्म नहीं भर पाते हैं, वह लेट फीस के साथ 16 से 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।"

Latest Education News