A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CLAT 2024 में यहां डायरेक्ट लिंक से जल्दी करें रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट है नजदीक

CLAT 2024 में यहां डायरेक्ट लिंक से जल्दी करें रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट है नजदीक

CLAT 2024 में रजिस्ट्रेशन करने की सोच रहे हैं तो ये मौका हाथ से न जानें दें। CLAT 2024 के रजिस्ट्रेशन तारीख जल्द ही खत्म हो जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवार आज ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

CLAT 2024- India TV Hindi Image Source : FREEPIK CLAT 2024

CLAT 2024 Registration: CLAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख काफी नजदीक है, जो उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम ही है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज, एनएलयू इस हफ्ते रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। शेड्यूल के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर 2023 है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। एकेडमिक ईयर 2024-25 में एडमिशन के लिए CLAT 2024 परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर, 2023 को एक बार होगा। 

योग्यता

CLAT 2024 UG के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सामान्य/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई वाले कैटेगरी के उम्मीदवार को 45 फीसदी नंबर या फिर समकक्ष के साथ 10+2 पास होना चाहिए। वहीं, एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 40 प्रतिशत नंबर के साथ पास होना चाहिए।

CLAT 2024 PG के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एलएलबी होना चाहिए।
सामान्य/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई कैटेगरी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत नंबर के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई कैटेगरी के उम्मीदवारों को 4,000 रुपये का शुल्क के रूप में देना होगा। वहीं एससी/एसटी/बीपीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3,500 रुपये देना होगा।

CLAT 2024 Registration: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर CLAT 2024 सेक्शन चुनें।
अब एक नया पेज खुलेगा और "लॉगिन" पर क्लिक करके डिटेल डाल कर एक अकाउंट बनाएं।
इसके बाद उम्मीदवार डिटेल्स डालें।
फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
फिर फॉर्म को सबमिट कर दें।
अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

आज खत्म हो रही UGC NET दिसंबर के रजिस्ट्रेशन तारीख, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

 

Latest Education News