A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में वांछित असम के पूर्व डीआईजी गिरफ्तार

पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में वांछित असम के पूर्व डीआईजी गिरफ्तार

पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में वांछित, असम के पूर्व डीआईजी पीके दत्ता को भारत-नेपाल सीमा पर हिरासत में लिया गया है। दत्ता को राज्य पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि असम सीआईडी द्वारा जारी ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) के बाद सुरक्षा बलो

<p>Former DIG of Assam arrested in police exam paper leak...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Former DIG of Assam arrested in police exam paper leak case

गुवाहाटी। पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में वांछित, असम के पूर्व डीआईजी पीके दत्ता को भारत-नेपाल सीमा पर हिरासत में लिया गया है। दत्ता को राज्य पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि असम सीआईडी द्वारा जारी ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) के बाद सुरक्षा बलों ने दत्ता, उनके बेटा और उनके दामाद को हिरासत में लिया। शुरुआत में दत्ता को पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप गया था, लेकिन बाद में असम पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीनों को गुवाहाटी लाया जा रहा है, उनके देर रात यहां पहुंचने की संभावना है। परीक्षा पत्र लीक मामले में अभी तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दत्ता एक अन्य आरोपी, भाजपा के निष्कासित नेता दिबान डेका के साथ फरार हो गया था। डेका को एक अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। राज्य पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

Latest Education News