A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा आज खत्म हो रहे GATE 2024 के रजिस्ट्रेशन, यहां देखें कैसे करना है आवेदन

आज खत्म हो रहे GATE 2024 के रजिस्ट्रेशन, यहां देखें कैसे करना है आवेदन

GATE 2024 के रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। बता दें कि आज GATE 2024 के रजिस्ट्रेशन आज खत्म होने वाली है। जो उम्मीदवार किसी भी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

GATE 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV GATE 2024

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु आज यानी 12 अक्टूबर, 2023 को GATE 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। जो उम्मीदवार ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IISC GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान दें कि विलंब शुल्क के साथ परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर, 2023 तक है। 
वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन 7 नवंबर से 11 नवंबर, 2023 तक किया जा सकता है।

कब होंगे एग्जाम?

अगर बात करें एडमिट कार्ड की तो ये 3 जनवरी को उपलब्ध होगा और 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2023 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। जानकारी दे दें कि यह दूसरी बार है जब रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई गई थी। इससे पहले ये 29 सितंबर और फिर 5 अक्टूबर को खत्म हो रही थी। परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

GATE 2024 registration: ऐसे करें आवेदन

IISc GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल डाले और सबमिट पर क्लिक करें।
एक बार हो जाने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
अब कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आवेदन फीस

फीस के बाद करें तो ये महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹900 (प्रति टेस्ट पेपर)है और विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए ₹1800/- रुपये हैं। वहीं, 12 अक्टूबर के बाद, रजिस्ट्रेशन फीस महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹1400 और अन्य के लिए ₹2300/- है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IISC GATE की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा

Latest Education News