A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा ICAI CA Exam 2023: CA एग्जाम के लिए शुरू हुए आवेदन, एक क्लिक में यहां से भरें फॉर्म

ICAI CA Exam 2023: CA एग्जाम के लिए शुरू हुए आवेदन, एक क्लिक में यहां से भरें फॉर्म

ICAI CA Exam 2023- CA एग्जाम के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल।

ICAI CA Exam 2023- India TV Hindi Image Source : PTI CA एग्जाम के लिए आवेदन शुरू हैं।

CA की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट (ICAI) द्वारा सीए एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वे उम्मीदवार जो CA फाइनल, इंटरमीडिएट और CA फाउंडेशन एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि उम्मीदवार इस एग्जाम में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी है। यदि कोई उम्मीदवार किन्हीं कारणवश अप्लाई नहीं कर पाता है तो उसे लेट फीस के साथ 3 मार्च तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म (ICAI CA Exam) भरना होगा। 

ध्यान दें कि उम्मीदवार को सीए एग्जाम के एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए 4 मार्च से 10 मार्च तक समय दिया जाएगा। साथ ही जानकारी दे दें, एडमिट कार्ड एग्जाम से 14 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा, जिसके लिए छात्रों को eservices.icai.org पर जाना होगा। इस एग्जाम से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें। अगर किसी को फार्म भरने में दिक्कत आ रही हो तो वे यहां नीचे दिए गए तारीकों से अपना फॉर्म भर लें।

Click here for the ICAI CA Exam 2023 Direct Link

ICAI CA Exam 2023- ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर जाएं।
अब होमपेज पर स्टूडेंट टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद एग्जामिनेशन पोर्टल पर जाएं।
फिर Requirements For Applying For May/June 2023 Exams के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें, फिर सबमिट कर दें।
अंत में भविष्य के जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी जरूर रख लें।

इसे भी पढ़ें-
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी में कौन हैं ज्यादा पढ़े लिखे, जानें यहां दोनों की एजुकेशन
Agniveer Recruitment 2023: बदल गई अग्निवीर रिक्रूटमेंट प्रक्रिया, उम्मीदवारों को अब देना होगा ये एग्जाम

 

Latest Education News