A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा IGNOU June TEE 2022: इग्नू के जून टर्म एंड एग्जाम 2022 की डेटशीट जारी, 23 फरवरी से शूरू है परीक्षा; ऐसे करें डाउनलोड

IGNOU June TEE 2022: इग्नू के जून टर्म एंड एग्जाम 2022 की डेटशीट जारी, 23 फरवरी से शूरू है परीक्षा; ऐसे करें डाउनलोड

IGNOU June TEE 2022 की डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जून टर्म एंड परीक्षा के टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं।

इग्नू की जून 2022 टर्म एंड परीक्षा की डेटशीट जारी - India TV Hindi Image Source : IGNOU.AC.IN इग्नू की जून 2022 टर्म एंड परीक्षा की डेटशीट जारी

IGNOU June TEE: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(IGNOU)की तरफ से जून 2022 की टर्म-एंड परीक्षा की(TEE) डेटशीट जारी कर दी है। सभी उम्मीदवार को बताया जाता है कि IGNOU June TEE 2022 की डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर जून टर्म एंड परीक्षा के टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं। 

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा 

IGNOU की तरफ से जारी की गई डेटशीट के मुताबिक जून एंड टर्म परीक्षा 2022-23 के एग्जाम्स 23 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएंगे, जो 10 फरवरी 2023 तक चलेंगे। इस परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित कराया जाएगा। पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा। वहीं, दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। 

इन कोर्सेज के लिए जारी की डेटशाीट

सीएएल(CAL), सीएफएल(CFL), सीएफएन(CFN), सीआईटी(CIT), सीएलआईएस(CLIS), सीपीएससीएम(CPSCM), सीआरडी(CRD), सीआरयूएल(CRUL),सीएसएलसी(CSLC), सीटीआरबीएस(CTRBS), सीटीएस(CTS), सीयूएल(CUL), डीटीएस(DTS), पीजीसीएपी(PGCAP), पीजीसीजीपीएस(PGCGPS), पीजीडीजीपीएस(PGDGPS), पीजीडीएसएस(PGDSS), बीसीए(BCA), बी कॉम(BCOM), बीएलआईएस(BLIS), बीएसडब्ल्यू(BSW), बीटीएस(BTS), मेट्स(MATS), एमबीए(MBA), एमसीए(MCA),एमजीपीएस(MGPS), एमएचडी(MHD)

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार  IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर ऑनलाइन प्रोग्राम डेटशीट फॉर June 2022 टर्म एंड एग्जामिनेशन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक अलग पेज पर डेटशीट खुल जाएगी।
  • फिर आप इस डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट भी निकलवा लें।

Latest Education News