A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा JAC 10th Admit Card: झारखंड बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, यहां से करें डाउनलोड

JAC 10th Admit Card: झारखंड बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, यहां से करें डाउनलोड

झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू हो रही हैं और परीक्षा का समय सुबह 9.45 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होगा। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे एडमिट कार्ड के लिए स्कूल से संपर्क कर सकते हैं या फिर आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

<p>झारखंड बोर्ड की 10वीं...- India TV Hindi Image Source : PTI FILE झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू हो रही हैं

रांची। झारखंड (Jharkhand Academic Council) बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र अपने संबंधित स्कूल जाकर भी एडमिट कार्ड के लिए संपर्क कर सकते हैं क्योंकि स्कूलों को भी एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं। 

झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू हो रही हैं और परीक्षा का समय सुबह 9.45 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होगा। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे एडमिट कार्ड के लिए स्कूल से संपर्क कर सकते हैं या फिर आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

JAC 10 वीं  एडमिट कार्ड: कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jac.nic.in पर जाएं
  • ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें
  • पंजीकरण संख्या / रोल नंबर दर्ज करें
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • डाउनलोड करें, परीक्षा के लिए एक प्रिंट आउट लें।

पिछले साल, कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के परिणाम जुलाई में जारी किए गए थे। फरवरी में आयोजित कक्षा 10 की परीक्षा में लगभग 3.8 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जबकि 2.34 लाख (2,34,363) छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।

Latest Education News