A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा जल्दी करें! Jee Mains 2023 अप्रैल सेशन के लिए आज बंद हो जाएगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो

जल्दी करें! Jee Mains 2023 अप्रैल सेशन के लिए आज बंद हो जाएगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो

JEE Mains 2023 Session 2: JEE मेन 2023 सेशन-2 के लिए चल रही ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को 14 मार्च 2023 यानी आज बंद कर दिया जाएगा।

jee mains अप्रैल सेशन के लिए आज बंद हो जाएगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो(सांकेतिक फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : FILE jee mains अप्रैल सेशन के लिए आज बंद हो जाएगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो(सांकेतिक फाइल फोटो)

JEE Mains 2023 Session 2: जईई मेंस 2023 के सेशन-2 में अप्लाई करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है।  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2023 सेशन-2 के लिए चल रही ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को 14 मार्च 2023 यानी आज बंद कर दिया जाएगा। 

जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपने आवेदन में करेक्शन नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर लें। कैंडिडेट्स आज रात 9 बजे से पहले तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) के मुताबिक एप्लीकेशन में करेक्शन के टाइम मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी पता और वर्तमान पता को नहीं बदला जा सकता है। 

जेईई मेंस के अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया को 15 फरवरी को शुरू कर दिया गया था, जो 12 मार्च 2023 को समाप्त हो गई थी। जेईई मेंस की सेशन-2 की परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी। 13 और 15 अप्रैल आरक्षित तिथियां हैं।

ये भी पढ़ें- काले-पीले ब्रेकर से गाड़ी के गुजरने पर क्यों आती है इतनी आवाज? जानें इसकी वजह

क्या है Jr. NTR की एजुकेशन क्वालिफिकेशन?

Latest Education News