A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा आज जारी हो सकते हैं यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड, जानें परीक्षा तारीख

आज जारी हो सकते हैं यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड, जानें परीक्षा तारीख

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड आज जारी होने की संभावना है। जो उम्मीदवार इस एंट्रेंस टेस्ट में भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

JEECUP Admit Card 2023 - India TV Hindi Image Source : FILE JEECUP Admit Card 2023

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किए उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों के विभिन्न कोर्सेस में इस साल एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEECUP 2023) में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड (JEECUP Admit Card 2023) आज यानी सोमवार, 24 जुलाई 2023 को जारी हो सकते हैं। इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करने जा रहे ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जानिमेशन काउंसिल (पालीटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने शेड्यूल जारी कर दिया था, जिसके अनुसार परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई से 1 अगस्त तक किया जाना है, जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपने हॉल टिकट डाउनलोड का इंतजार कर रहे हैं।

गलती होने पर हेल्पलाइन पर संपर्क करें

जेईईसीयूपी द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड को इस परीक्षा के पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर लिंक एक्टिव करके जारी किया जाएगा।  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दिए गए अपने विवरणों की उम्मीदवारों को चेक कर लेनी चाहिए और इसमें गलती होने पर जेईईसीयूपी की हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करना चाहिए। बता दें कि उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जानिमेशन काउंसिल (पालीटेक्निक) काउंसिल ने जेईईसीयूपी 2023 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च को शुरू की थी और आखिरी तारीख 20 जून थी। इसके बाद अब एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड एग्जाम शुरू होने कम से कम 2 दिन पहले जारी किए जाने की पूरी संभावना है।

अन्य जानकारी

बता दें कि उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जानिमेशन काउंसिल (पॉलिटेक्निक) काउंसिल ने जेईईसीयूपी 2023 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च को शुरू की थी और आखिरी तारीख 20 जून थी। इसके बाद अब एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड एग्जाम शुरू होने कम से कम 2 दिन पहले जारी किए जाने की पूरी संभावना है।

JEECUP Admit Card 2023: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवारों को इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
फिर नए पेज पर अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के भरकर सबमिट करना होगा। 
इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे, 
अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी एक कॉपी प्रिंट कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:

डीयू यूजी में एडमिशन के लिए आज आखिरी मौका, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
यूपीपीएससी ने बदल दी यूपी पीसीएस मेन एग्जाम 2023 की तारीख, यूपीएससी एग्जाम के साथ हो रहा था टकराव

Latest Education News