A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा NEET PG 2023: नीट पीजी के लिए आज फिर से खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, इन कैंडिडेट्स को मिला मौका

NEET PG 2023: नीट पीजी के लिए आज फिर से खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, इन कैंडिडेट्स को मिला मौका

NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी 9 फरवरी 2023 को फिर से NEET PG 2023 के लिए आवेदन विंडो फिर से खोलेगा।

 नीट पीजी के लिए आज फिर से खुलेगी आवेदन खिड़की(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi Image Source : FILE नीट पीजी के लिए आज फिर से खुलेगी आवेदन खिड़की(सांकेतिक फोटो)

NEET PG 2023: मेडिकल के उन छात्रों के लिए  नीट पीजी 2023 से जुड़ी एक अच्छी खबर है। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी 9 फरवरी 2023 को फिर से NEET PG 2023 के लिए आवेदन विंडो फिर से खोलेगा। NBEMS एप्लीकेशन विंडो को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर खोला जाएगा। कैंडिडेट्स जो 1 जुलाई-11 अगस्त 2023 के दौरान अपनी एमबीबीएस इंटर्नशिप पूरी करेंगे, इस विंडो के दौरान पीजी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3 बजे से खुल जाएगी एप्लीकेशन विंडो
कैंडिडेट्स को सूचित किया जाता है कि NEET PG 2023 के लिए एप्लीकेशन विंडो दोपहर 3 बजे से खुल जाएगी। इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे। जानाकरी के मुताबिक कैंडिडेट्स 12 फरवरी 2023 को रात 11.55 तक आवेदन कर सकेंगे, यानी फिर से खोली गई एप्लीकेशन विंडो द्वारा नीट पीजी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 फरवरी है।

इंटर्नशिप डेट को आगे बढ़ाया गया
आपको बता दें कि केंद्र ने हाल ही में एमबीबीएस डॉक्टरों के लिए अनिवार्य एक साल की इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी है, जो पहले यह 30 जून थी। इसके बाद ही एप्लीकेशन विंडो   को फिर से खोला गया है, जिसमें पहले जो कैंडिडेट्स 1 जुलाई-11 अगस्त 2023 के दौरान अपनी एमबीबीएस इंटर्नशिप पूरी करेंगे, वे अप्लाई कर सकते हैं। 

ये भी पढें- कभी सोचा है आपने स्कूल बस का रंग पीला ही क्यों होता है? जानें इसकी वजह

JE, पैरामेडिकल, टेक्नीशियन के लिए यहां जारी की गई एडिशनल पैनल लिस्ट, पढें पूरी डिटेल

Latest Education News