A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा PET-2022: पीईटी परीक्षा की तारीख टली, अब 18 सितंबर नहीं इस डेट को होगा एक्जाम, पढ़ें पूरी जानकारी

PET-2022: पीईटी परीक्षा की तारीख टली, अब 18 सितंबर नहीं इस डेट को होगा एक्जाम, पढ़ें पूरी जानकारी

PET-2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2022 Exam) होने की तारीख अब टल गई है। यूपीएसएसएससी ने फैसला लिया है कि यह परीक्षा अब 18 सितंबर को नहीं होगी।

PET-2022- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO PET-2022

Highlights

  • पीईटी परीक्षा की तारीख टली
  • अब 18 सितंबर को नहीं होगा एक्जाम
  • इस बार परीक्षा में 37.63 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे

PET-2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2022 Exam) होने की तारीख अब टल गई है। यूपीएसएसएससी ने फैसला लिया है कि यह परीक्षा अब 18 सितंबर को नहीं होगी। इस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा कर अब 15,16 अक्टूबर 2022 कर दिया गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के ने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होने वाली है, इस परीक्षा में लगभग 37.63 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

पिछले वर्ष 20.7 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था आवेदन

पिछले वर्ष पीईटी की परीक्षा में 20.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थीं। परीक्षा के लिए 2,254 केंद्र बनाए गए थे। हालांकि, इस बार अभ्यर्थियों की संख्या पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा है, इसलिए केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। 

बैंकिंग की तैयारी करने वालों के लिए अच्छा मौका

बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ा मौका है। दरअसल सरकारी नौकरी को युवा आज भी सबसे सिक्योर मानते हैं क्योंकि इसमें काम के साथ-साथ जॉब सिक्योरिटी भी रहती है और वेतन भी अच्छा मिलता है। इस बीच बैंकिग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने पीओ भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कई सार्वजनिक बैंकों में 6432 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आईबीपीएस के तहत निकली इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 22 अगस्त 2022 है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, इसलिए उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें क्योंकि आखिरी समय में आवेदन करने में तकनीकी समस्याएं आ जाती हैं। 

IBPS PO 2022 Recruitment: क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा

जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके अलावा कैंडीडेट्स की न्यूनतम आयुसीमा 20 साल और अधिकतम आयुसीमा 30 साल होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म साल 1992 के बाद और 2002 के पहले होना चाहिए। 

IBPS PO 2022 Recruitment: कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन 3 स्टेप में होगा। पहले स्टेप के तहत प्री एग्जाम, दूसरे स्टेप के तहत मेन एग्जाम और तीसरे स्टेप के तहत इंटरव्यू लिया जाएगा। 

Latest Education News