A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा TGT और LT सहित 38 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऐसे चेक कर पाएंगे अपना रोल नंबर

TGT और LT सहित 38 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऐसे चेक कर पाएंगे अपना रोल नंबर

हमीरपुर। ने कई पदों की लिखित छंटनी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। नॉन मेडिकल पोस्ट कोड 794, टीजीटी मेडिकल पोस्ट कोड 793, टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 795, भाषा अध्यापक पोस्ट कोड 814, शास्त्री पोस्ट कोड 813, क्लर्क पोस्ट कोड 803 सहित 38 पोस्ट कोड का शेड्यूल जारी किया है।

<p>Schedule for written examination of 38 post codes...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Schedule for written examination of 38 post codes including TGT and LT released

हमीरपुर। ने कई पदों की लिखित छंटनी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। नॉन मेडिकल पोस्ट कोड 794, टीजीटी मेडिकल पोस्ट कोड 793, टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 795, भाषा अध्यापक पोस्ट कोड 814, शास्त्री पोस्ट कोड 813, क्लर्क पोस्ट कोड 803 सहित 38 पोस्ट कोड का शेड्यूल जारी किया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन उम्मीदवारों को रोल नंबर आयोग की वेबसाइट से डाउनलाउड (Download) करने होंगे। (Admit Card) डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षा की तिथि से 15 दिन पहले उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा उपलब्ध होने के बाद वेबसाइट (Website) पर CHECK YOUR APPLICATION STATUS पर अपने रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी मोबाइल फोन पर sms के माध्यम से भी भेजी जाएगी।

Latest Education News