A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UP B Ed Entrance Exam 2021: यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा

UP B Ed Entrance Exam 2021: यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश के स्टेट यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों में संचालित दो वर्षीय बीएड कोर्स (UP B.Ed Entrance Exam 2021) में एडमिशन के लिए कराई जाने वाली यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2021 की तारीख घोषित हो कर दी गई है।

यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा- India TV Hindi Image Source : INDIA TV यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्टेट यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों में संचालित दो वर्षीय बीएड कोर्स (UP B.Ed Entrance Exam 2021) में एडमिशन के लिए कराई जाने वाली यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2021 की तारीख घोषित हो कर दी गई है। गुरुवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का कार्यक्रम जारी किया गया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) की ओर से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है। लखनऊ यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियो में प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। 

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने दी जानकारी

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (UP JEE B.Ed examination 2021 dates) को लेकर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 की तिथि माननीय उपमुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार 30 जुलाई, 2021 दिन शुक्रवार को निर्धारित की गई है। यह परीक्षा पूर्व की भांति दो पालियों में संपन्न होगी। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि, उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 प्रवेश के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। तथा इसके लिए 14 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में परीक्षार्थियों की संख्या 5,91,305 है। इस बार भी पिछले वर्ष की भांति केवल सरकारी एवं अनुदानित संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है।  बीएड की लगभग 2.25 लाख सीटों पर एडमिशन के लिए करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है।

एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

बता दें कि, पहले यह परीक्षा 18 जुलाई को होनी थी। लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जल्द ही उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हुई थी। इस प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के लगभग 2900 कॉलेज शामिल होंगे जिनमें करीब दो लाख 40 हजार सीटें हैं। वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UP BEd JEE Admit Card 2021) वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जल्द जारी होंगे।

एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न

  • उत्तर प्रदेश बीएड एडमिशन (UP BEd Admission 2021) के लिए 2 पेपर्स की लिखित परीक्षा होगी। दोनों पेपर्स में दो-दो भाग होंगे। पहला भाग जनरल नॉलेज का होगा और दूसरा लैंग्वेज (हिन्दी/इंग्लिश) का होगा। इसके लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। वहीं कुल 100 सवाल होंगे, हर भाग में 50-50 सवाल होंगे।
  • पेपर-1 कुल 200 अंकों का होगा। यानी हर भाग 100 अंकों का और हर सवाल 2-2 अंक का। इसमें 1/3 के अनुपात में निगेटिव मार्किंग होगी, यानी हर तीन गलत जवाब पर एक अंक कटेगा।
  • पेपर-2 में भी दो भाग होंगे। पहले भाग में जनरल एप्टीट्यूड के सवाल होंगे और दूसरे भाग में आपके विषय (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स आदि) से संबंधित सवाल होंगे। पेपर-2 में भी कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। हर भाग में 50-50 सवाल होंगे। यह पेपर भी 200 अंकों का होगा। दोनों भाग 100-100 अंकों के होंगे, इसमें भी 1/3 निगेटिव मार्किंग होगी, परीक्षा 3 घंटे की होगी।

Latest Education News