A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UPPSC PCS Mains 2020 exam: परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी, यहां uppsc.up.nic.in से करें चेक

UPPSC PCS Mains 2020 exam: परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी, यहां uppsc.up.nic.in से करें चेक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPPSC राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया। सभी उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर पूरे कार्यक्रम की ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

<p>uppsc pcs main 2020 exam schedule out uppsc up nic in...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE uppsc pcs main 2020 exam schedule out uppsc up nic in check here

UPPSC PCS Mains Exam Schedule: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPPSC राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया। सभी उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर पूरे कार्यक्रम की ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

UPPSC मुख्य परीक्षा का शेड्यूल: कैसे करें चेक

  •     आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
  •     मेमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो पढ़ता है, "नोटिफ़ाइड COMBINED COATE / UPPER SUBORDINATE Services (GEN./SPL। RECTT।) (M) EXAM-2019
  •     पीडीएफ प्रारूप में परीक्षा अनुसूची डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगी
  •     शेड्यूल डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें।

परीक्षा की तारीख और पैटर्न
अनुसूची में देखते हुए, यूपीपीएससी आयोग प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद जिलों में फैले विभिन्न केंद्रों पर 22 से 26 सितंबर, 2020 तक यूपीपीएससी राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, यानी सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक।

Latest Education News