A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा UPSSSC PET Admit Card 2023: जारी हो गए पीईटी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, यहां देखें कैसे करना डाउनलोड

UPSSSC PET Admit Card 2023: जारी हो गए पीईटी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, यहां देखें कैसे करना डाउनलोड

UPSSSC PET एग्जाम के लिए आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC PET Admit Card 2023- India TV Hindi Image Source : INDIA TV UPSSSC PET Admit Card 2023

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने आज 19 अक्टूबर, 2023 को यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।। जो उम्मीदवार इस प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिखित परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर दिए गए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 35 जिलों में आयोजित की जाएगी।

दो पाली में होगी परीक्षा

ये परीक्षा दो दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, पीईटी परीक्षा में 100 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सभी उपस्थित उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करना होगा

Direct link to download

UPSSSC PET Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद जरूरी डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
फिर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा।
इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

एसएससी एसएसए/यूडीसी के लिए शुरू हुए आवेदन, की जानी है इतने पदों पर भर्ती; मिलेगी 81 हजार से ज्यादा सैलरी

Latest Education News