A
Hindi News एजुकेशन GAT-B, BET 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, जानें कैसे करें चेक और डाउनलोड

GAT-B, BET 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, जानें कैसे करें चेक और डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट और बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए परीक्षा शहर सूची को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट - बायोटेक्नोलॉजी (GAT-B) और बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट (BET) 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को जारी कर दिया है। परीक्षा शहर सूची को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार दोनों परीक्षाओं में उपस्थित होंगे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/DBT पर जाकर परीक्षा शहर सूची को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

जानकारी दे दें कि जीएटी बी और बीईटी परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

कब आयोजित होगी परीक्षा 

शेड्यूल के अनुसार प्रवेश परीक्षा शनिवार यानी 20 अप्रैल को कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

एग्जाम सिटी स्लिप को कैसे करें डाउनलोड 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के GAT B, BET 2024 परीक्षा शहर सूचना पर्चियां कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in वेबसाइट खोलें।
  • इसके बाद "स्नातक योग्यता परीक्षा - जैव प्रौद्योगिकी (जीएटी-बी) और जैव प्रौद्योगिकी पात्रता परीक्षा (बीईटी)" पर जाएं।
  • इसके बाद परीक्षा शहर सूची डाउनलोड लिंक खोलें।
  • इतना करने के बाद अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • फिर पर्ची जांचें और डाउनलोड करें।
  • आखिरी में इसका एक प्रिंट आउट ले लें। 

ये रहा डायरेक्ट लिंक- bt.ntaonline.in/frontend/web/advancecityintimationslipstagetwo/index

उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि परीक्षा शहर की पर्ची एडमिट कार्ड के समान नहीं है। परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को अपने फोटो आईडी कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ एडमिट कार्ड ले जाना होगा।

आधिकारिक अधिसूचना 

परीक्षा शहर पर्ची अधिसूचना में लिखा है, "उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह GAT-B और BET 2024 के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उस शहर के आवंटन के लिए एक अग्रिम सूचना है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा। GAT-B और BET 2024 का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।"

यदि किसी उम्मीदवार को GAT-B & BET 2024 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची को डाउनलोड करने/जांचने में कोई कठिनाई आती है, तो वह NTA हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या dbt@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है।

ये भी पढ़ें- 

पहली बार भारत में कब आए थे अंग्रेज?

क्या है इजरायली Iron Dome, कैसे करता है काम?

Latest Education News