A
Hindi News एजुकेशन महाराष्ट्र में हिंदी विवाद के बीच शिक्षकों के ड्रेस कोड का हुआ ऐलान, शिक्षामंत्री ने खुद कही ये बात

महाराष्ट्र में हिंदी विवाद के बीच शिक्षकों के ड्रेस कोड का हुआ ऐलान, शिक्षामंत्री ने खुद कही ये बात

महाराष्ट्र में इन हिंदी को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है, इसी बीच राज्य के शिक्षा मंत्री ने बड़ा ऐलान कर दिया है कि अब पूरे महाराष्ट्र के स्कूल टीचरों के लिए भी ड्रेस कोड लागू होगा।

Education Minister Dada Bhuse- India TV Hindi Image Source : INDIA TV शिक्षा मंत्री दादा भूसे

महाराष्ट्र में अभी हिंदी को लेकर एक ओर जहां विवाद के सुर उठते नजर आ रहे तो दूसरी ओर स्कूलों के टीचरों को लेकर भी शिक्षामंत्री ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। आपने अभी तक बच्चों को ही एक ड्रेस कोड में स्कूल आते देखा होगा लेकिन अब राज्य के टीचरों के लिए भी शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया है कि अब सभी शिक्षकों को भी एक ही ड्रेस कोड में स्कूल आना होगा क्योंकि वे जल्द ही एक ड्रेस कोड को राज्यमें लागू कर देंगे। हालांकि यह ड्रेस कोड कब तक लागू होगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई।

क्यों कहा यह भी जानें?

मिली जानकारी के मुताबिक, शालेय शिक्षा मंत्री दादा भूसे मालेगांव के एक स्कूल कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां सभी को एक जैसा ड्रेस पहने देख उन्होंने इस ड्रेस कोड का ऐलान कर दिया। जानकारी दे दें कि शालेय कक्षा 1 से 10वीं तक स्कूलों के लिए इस्तेमाल होता है। शिक्षा मंत्री ने यह ऐलान वहां सभी लोगों को एक ड्रेस कोड में देख कर किया। जानकारी दे दें कि दादा भूसे शिवसेना (शिंद गुट) के कोटे से महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा मंत्री है।

क्या कहा शिक्षा मंत्री ने?

दादा भूसे ने मंच से कहा कि मुझे आपके गांव और स्कूल के पूरे स्टाफ का अभिनंदन करना है। यहां मौजूद आप सभी को देखकर बड़ा अच्छा महसूस हो रहा है क्योंकि आप एक यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। यहां मौजूद सभी हमारे शिक्षक और शिक्षिका एक यूनिफॉर्म में है, एक ड्रेस कोड में है, पहली कक्षा से लेकर 10वीं तक सभी। मैंने यह सोचा है कि अब आपको देखकर हम राज्य व्यापी ड्रेस कोड लागू करेंगे। शिक्षा अधिकारी से उन्होंने कहा कि अब हमारे सभी शिक्षकों को भी अब यूनिफॉर्म में आना पड़ेगा। आगे कहा कि परेशान न हों, इसके लिए हम छोटी-सा फंड भी जारी करेंगे। 

हिंदी का राज ठाकरे कर रहे विरोध

गौरतलब है कि बीते दिन 17 अप्रैल को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा के रूप में लागू कर दिया, जिसे लेकर राज ठाकरे ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। राज ठाकरे ने एक अपने आवास पर इसे मुद्दे को लेकर एक बैठक भी बुलाई थी और दादर इलाके में शिवसेना बिल्डिंग के ठीक सामने एक पोस्टर भी लगाया जिसमें लिखा गया 'हम हिंदू हैं, लेकिन हिंदी नहीं'। बता दें कि राज्य सरकार ने अभी हिंदी को मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों की कक्षाओं में तीसरी अनिवार्य भाषा के रूप में अनिवार्य किया है।

ये भी पढ़ें:
Class 10th 12th Result: कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट
Class 10th 12th Result Date: कब आएंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट? जानें लेटेस्ट जानकारी
NEET में जनरल कैटेगरी वालों को सरकारी मेडिकल कॉलेज पाने के लिए कितने नंबर लाने होंगे? जानें

Latest Education News