A
Hindi News एजुकेशन HTET 2020 Answer Key released: आंसर-की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड

HTET 2020 Answer Key released: आंसर-की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा, HTET 2020 आंसर-की कर दी गई है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आयोजित परीक्षाओं के लिए I, II और III आंसर-की जारी की हैं

<p>HTET 2020 Answer Key Released: Answer-Key Released,...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE HTET 2020 Answer Key Released: Answer-Key Released, Download Here

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा, HTET 2020 आंसर-की कर दी गई है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आयोजित परीक्षाओं के लिए I, II और III आंसर-की जारी की हैं। HTET 2020 परीक्षा राज्य भर में 2 और 3 जनवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 2.61 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।

उत्तर कुंजी अब आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आज से 8 जनवरी, 2021 तक आपत्तियां उठा सकते हैं। रुपये का शुल्क। चुनौती दी गई प्रति 200 जवाबदेह होगी। आपत्ति स्वीकार होने पर ही शुल्क वापस किया जाएगा।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, Ob अनापत्ति ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से यानि फ़ैक्स / एप्लिकेशन के माध्यम से या ईमेल आदि द्वारा दी जाएगी। इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आपत्ति के लिए निर्धारित तिथि समाप्त होने के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। '

Haryana HTET Answer Key 2020: कैसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: नये पेज पर सब्‍जेक्‍ट वाइस और लेवल वाइस आंसर की दिखाई देगी. 
स्‍टेप 4: अपने सब्‍जेक्‍ट के लिंक पर क्लिक करें और आंसर की देखें. 
स्‍टेप 5: एक कॉपी अपने पास भी सेव कर रख लें.

Latest Education News