A
Hindi News एजुकेशन IGNOU June TEE 2021: जून टर्म एंड एग्जाम के लिए लिंक एक्टिव हुआ, पढ़ें डिटेल

IGNOU June TEE 2021: जून टर्म एंड एग्जाम के लिए लिंक एक्टिव हुआ, पढ़ें डिटेल

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सोमवार, 17 मई को छात्रों द्वारा जून-2021 सत्रांत परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक खोला। विश्वविद्यालय ने जून 2021 की टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) फॉर्म भरने और जमा करने के लिए अनुसूची और आवश्यक निर्देश /

<p>ignou</p>- India TV Hindi Image Source : FILE ignou

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सोमवार, 17 मई को छात्रों द्वारा जून-2021 सत्रांत परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक खोला। विश्वविद्यालय ने जून 2021 की टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) फॉर्म भरने और जमा करने के लिए अनुसूची और आवश्यक निर्देश / दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। छात्र तदनुसार जून 2021 टीईई के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं। जून 2021 टीईई के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून है। प्रति कोर्स (थ्योरी कोर्स और प्रैक्टिकल लैब कोर्स) निर्धारित शुल्क ₹ 200 है।
जानिए कैसे भरें IGNOU June TEE 2021 ऑनलाइन फॉर्म
चरण 1: इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज मेनू में 'ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन' में 'टर्म एंड परीक्षा' टैब पर क्लिक करें।
चरण 3: अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र का चयन करें और परीक्षा केंद्र कोड नोट करें।
चरण 4: निर्देशों का ध्यान से पढ़कर डिक्लेरेशन एंड प्रोसीड पर क्लिक करें।
चरण 5: वह प्रोग्राम कोड दर्ज करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
चरण 6: नामांकन संख्या, परीक्षा केंद्र क्षेत्र दर्ज करें और सबमिट करें।

Latest Education News