A
Hindi News एजुकेशन क्या रेलगाड़ी के हर डिब्बे की लाइट, फैन, पानी, AC आदि का कंट्रोल इंजन ड्राइवर के पास होता है? यहां जानें सच्चाई

क्या रेलगाड़ी के हर डिब्बे की लाइट, फैन, पानी, AC आदि का कंट्रोल इंजन ड्राइवर के पास होता है? यहां जानें सच्चाई

भारतीय रेल रोजाना लाखों लोगों को उनके स्थान तक पहुंचाने का काम करती है। भारतीय रेल को लेकर कई सवाल भी लोगों के मन में कौंधता ही रहता है। आइए जानते हैं इससे जुड़े एक सवाल का उत्तर...

Indian Railway- India TV Hindi Image Source : PTI भारतीय रेल

Indian Railway: भारतीय रेल हमारे देश की जान है। देश के लाखों यात्री रोजाना रेलगाड़ी से सफर करते हैं। हमारे देश में रेलगाड़ी को काफी लंबी-लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसके लिए भारतीय रेलवे रोजाना हर इंजन का बेहद रखरखाव रखती है। भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है। ऐसे में आपने भी रेलगाड़ी से काफी सफर किया होगा। शायद ट्रेन या फिर इसके इंजन को लेकर आपके मन में सवाल भी उठे हों। लेकिन आपने किससे पूछें कि हया से अपने सवाल को दफन कर दिया हो या सोचा हो कि बचकाने सवाल से कोई हंस न दें। आज ऐसे ही एक सवाल का जवाब हम आपको देने जा रहे हैं कि क्या रेलगाड़ी के हर डिब्बे की लाइट, फैन, पानी, AC आदि का कंट्रोल इंजन ड्राइवर के पास होता है? 

रेलवे के बारे में कुछ अन्य रोचक बातें

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे रोजाना 231 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। इसके अलावा 33 लाख टन माल मालगाड़ी से ढोती है। भारतीय रेलवे के स्वामित्व में, भारतीय रेलवे में 12147 लोकोमोटिव, 74003 यात्री कोच और 289185 वैगन हैं। साथ ही 8702 यात्री ट्रेनों के साथ प्रतिदिन कुल 13523 ट्रेनें चलती हैं। भारतीय रेल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे सेवा है। इसके अलावा रेलवे में 12.27 लाख कर्मचारी काम करते हैं और  इसके साथ, भारतीय रेलवे दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी व्यावसायिक इकाई है। भारत में पहली ट्रेन सन 1837 में चलाई गई थी। तब से लेकर आज तक रेलवे ने देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दिया है।

 क्या रेलगाड़ी के हर डिब्बे की लाइट, फैन, पानी, AC आदि का कंट्रोल ड्राइवर के पास होता है? 

जवाब है हां, रेलगाड़ी के हर डिब्बे की लाइट, फैन, पानी, AC आदि का कंट्रोल ड्राइवर के पास होता है। वो नियमानुसार सभी चीजों का ख्याल रखता है। साथ ही ड्राइवर इस बात का भी ध्यान रखता है कि यात्रियों को की लाइट, फैन, पानी, AC आदि की वजह से दिक्कत न हो।

इसे भी पढ़ें-
जामिया मिल्लिया इस्लामिया CUET 2023 के जरिए नहीं करेगा सभी कोर्सों में एडमिशन, यहां जानें कारण
बिहार B.Ed एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ये रही पूरी डिटेल
 

Latest Education News