A
Hindi News एजुकेशन शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत: राज्यपाल कलराज मिश्र

शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत: राज्यपाल कलराज मिश्र

राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने मंगलवार को कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्थाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार और अनुसंधान को बढावा देने की आवश्यकता है।

<p>Innovation needs to be encouraged in education Governor...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Innovation needs to be encouraged in education Governor Kalraj Mishra

जयपुर। राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने मंगलवार को कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्थाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार और अनुसंधान को बढावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शिक्षा के लिए आवश्यक राष्ट्रीय भावनाओं और बारिकियों का समावेश परिलक्षित हो रहा है। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 का चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वयन किया जायेगा। वह राजभवन से वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के क्रियान्वयन के लिए आयोजित कार्यबल की विशेष बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य में उच्च शिक्षा की चुनौतियों और कोविड-19 के दौरान विश्वविद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था के लिए राज्यपाल की पहल पर 10 अप्रैल 2020 को कार्यबल का गठन किया गया था। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को राज्य में लागू करने के लिए राज्य विश्वविद्यालयों का प्रारम्भिक खाका तैयार हो गया है। राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने अपने- अपने विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन लघु कार्यबल से करा लिया है। मिश्र ने कहा कि मंगलवार को कार्यबल की विशेष बैठक में आये सुझावों पर सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से फीडबैक लिया जायेगा। इसके लिए आगामी 21 से 23 अक्टूबर को तीन दिवसीय कुलपति संवाद होगा।

Latest Education News