A
Hindi News एजुकेशन ITI की छात्रा को बनाया गया एक दिन का जिलाधिकारी, सुलझाईं लोगों की समस्‍याएं

ITI की छात्रा को बनाया गया एक दिन का जिलाधिकारी, सुलझाईं लोगों की समस्‍याएं

शाहजहांपुर जिले में सोमवार को आईटीआई (ITI) की एक छात्रा गुलिस्ता को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया.

<p>ITI student made a day collector, solved problems of...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE ITI student made a day collector, solved problems of people

नई दिल्ली: शाहजहांपुर जिले में सोमवार को आईटीआई (ITI) की एक छात्रा गुलिस्ता को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया. इस दौरान गुलिस्ता ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों की मदद से उनका समाधान किया. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु अभियान के तहत वरुण सिंह ने आज आईटीआई की छात्रा गुलिस्ता का चयन किया.

18 वर्षीय गुलिस्ता ने कार्यालय में बैठकर तमाम फरियादियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों के सहयोग से उनका समाधान किया. वही गुलिस्ता ने अपनी भी समस्या जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को बताई कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं, लेकिन परिवार उसे कोचिंग आदि के लिए बाहर नहीं भेज रहा है.इस पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को गुलिस्ता के परिजनों से मिलकर उनकी समस्या दूर करने का निर्देश दिया है.

Latest Education News