A
Hindi News एजुकेशन JEE Advanced 2024 के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, जानें कैसे कर सकेंगे अप्लाई

JEE Advanced 2024 के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, जानें कैसे कर सकेंगे अप्लाई

जो कैंडिडेट्स JEE Advanced 2024 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं और योग्य हैं उन सभी के लिए एक खबर है। JEE Advanced 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया को आज से शुरू कर दिया जाएगा।

आज से शुरू होंगे जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन - India TV Hindi Image Source : FILE आज से शुरू होंगे जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड 2024 (JEE Advanced 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 अप्रैल से शुरू करेगा। शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। 

JEE Advanced 2024: कब है आवेदन करने की आखिरी तारीख

शेड्यूल के मुताबिक JEE Advanced 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें। 

JEE Advanced 2024: कब आयोजित होगी परीक्षा 

जारी कि गए शेड्यूल के अनुसार जेईई एडवांस 2024 परीक्षा रविवार, 26 मई को आयोजित की जाएगी।

JEE Advanced 2024: कैसे करें अप्लाई 

शुरू होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए तो अकाउंट में लॉगइन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • फिर आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

JEE Advanced 2024: क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे 

  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र 
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • POI या OCI प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

JEE Advanced 2024: क्या है आवेदन शुल्क 

उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ऑफ़लाइन मोड (एसबीआई विकल्प का उपयोग करके नकद) के माध्यम से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 1600 रुपये है और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 3200 रुपये है जो भारतीय हैं। 

ये भी पढ़ें- NEET 2024 के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड, जानिए लेटेस्ट अपडेट
 

 

Latest Education News